बिलासपुर 31 दिसम्बर – उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला टास्क फोर्स कमेटी की बैठक आयोजित की गई जिसमें जिले के 15 से 18 वर्ष की आयु के 28000 बच्चों को कोविड-19 की प्रथम खुराक 3 जनवरी से दी जाएगी। उन्होंने बताया कि जिन बच्चों का जन्म 31 दिसम्बर,2007 से पूर्व हुआ है वही टीकाकरण के लिए पात्र होंगे। 01 जनवरी,2008 के बाद बच्चों जन्म हुआ वह बच्चे टीकाकरण के लिए पात्र नहीं होंगे। उन्होंने बताया कि 15 से 18 वर्ष की आयु के बच्चों का टीकाकरण अभियान 03 जनवरी से 13 जनवरी तक जिला में योजनाबद्व तरीके से चलाया जाएगा तथा स्कूलों में अवकाश के दौरान जहां टीकाकरण सत्र होगा वहां स्कूल जरूरत के अनुसार खुले रहेंगे। इस अवधि में जरूरत के अनुसार भी स्कूल खुले रहेंगे जहां टीकाकरण का सत्र होगा और साथ जो बच्चे स्कूल को छोड़ चुके हैं या प्रवासी हैं उन बच्चों का भी सूची बनाकर उनका टीकाकरण सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि टीकाकरण के दौरान प्रधानाचार्य जरूरत के अनुसार शिक्षकों को स्कूलों मंे बुला सकेंगे।


