बडसर: हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर के उपमंडल बड़सर में पंचायती चुनावों में तीनों उम्मीदवारों को 91, 91, 91, वोट लेकर बराबरी पर अटक गए। शायद यह पहली बार हुआ है कि तीनों कैंडिडेट्स बराबरी पर रहे। इसके बाद वार्ड नंबर 4 की जीत-हार का फैसला करने के लिए पर्ची डाली गई। सभी कैंडिडेट्स की पांच-पांच पर्चियां डालकर एक पर्ची बाहर निकाली गई। इस दौरान जिसके नाम की पर्ची निकली, उस प्रत्याशी को घोषित किया गया। प्रदेश में यह पहली बार हुआ है कि तीन प्रत्याक्षी को एक की संख्या के मतदान हुआ है।