Third Eye Today News

3 अप्रैल को 9 से 5:30 तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी….

Spread the love

माल रोड, अपर बाजार, पुराना डीसी कार्यालय, आनंद कॉम्प्लेक्स, कोर्ट कॉम्प्लेक्स, पीडब्ल्यूडी कॉलोनी, कालेन, सेर कालेन, सनी साइड, विवांता मॉल, चिल्ड्रेन पार्क, पुराना डीसी कार्यालय, लिबरी, जोनल हॉस्पिटल, हॉस्पिटल रोड, फॉरेस्ट रोड, जौनाजी, शिल्ली, अश्वनी खड्ड, दमकरी, फस्काना, फ्लाई, मेला ग्राउंड, हार्ट, बेल, नेरी, गण की सेर, मानसर, झोकड़ी, हॉटमिक्स का नजदीकी क्षेत्र, ग्रैनी, सलोगरा का कुछ क्षेत्र, सेवला, बार्ड बस्ती, ब्रूरी, तरनतारन, पदाग, विंसम होटल, धौंसी, ब्रूअरी, गलूथ, कोढ़ारी, कोठी, कथोग। बजरोल, नादोह, शामती, डमरोग, ऑफिसर कॉलोनी, कोटलानाला, कठेर, मिनी सचिवालय, लक्कड़ बाजार, गंज बाजार, शिल्ली रोड, डीसी निवास क्षेत्र, मोहन कॉलोनी, मधुबन कॉलोनी, हरि मंदिर क्षेत्र, राजगढ़ रोड, एमसी एरिया, रेनॉल्ट शोरूम और नजदीकी क्षेत्र, चौक बाजार, सर्कुलर रोड, धोबीघाट, आईटीआई, आनंद कॉम्प्लेक्स, पुराना बस स्टैंड, सेंट ल्यूक्स, अंबुशा होटल, चेस्टर हिल्स, अमित अपार्टमेंट, सुंदर सिनेमा, कोर्ट कॉम्प्लेक्स, जौनाजी, जौनाजी रोड, डिग्री कॉलेज, थोडो ग्राउंड क्षेत्र , फॉरेस्ट रोड, चिल्ला, बग्गर, शियोथल, क्वागरी, मेरिडियन, सेरी, बलाना खनोग, मटियुअल, खलीफा लॉज, धोबीघाट, जेबीटी रोड, सूर्या विहार, तहसील, टैंक रोड, खुंडीधार, साइंटेस्ट कॉलोनी, न्यू बस स्टैंड, पुलिस लाइन, सब्जी मंडी, सेरी, चंबाघाट चौक, बसाल रोड, कठेर, बसाल, गुगाघाट, हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र बसाल, घडयाल, डांगरी, शिरी, ढल्ला, पट्टी, देवली की सेर, गारा, पोकन, बारां, धरोट, सलूमना, ब्लेसिंग हेल्थ केयर, सूर्या किरण, बावरा, गरीब बस्ती, फॉरेस्ट कॉलोनी, एनआरसीएम, करोल विहार, डीआईसी कॉलोनी, मेहर सिंह कॉलोनी, बेर की सेर, जार्श, बेर पानी, बेर गांव, बेर खास, कोणार्क होटल और आसपास के क्षेत्र समलेच, शरणू, नागाली, शुमती , चेवा,, बड़ोग, बारा, कलोल, कोरो-केंथली, लाघेचघाट, पावर हाउस रोड, डाकघर सपरून, आयुर्वेदिक अस्पताल, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी चरण- I और I1, रबोन, एससीईआरटी, निगम विहार, देवघाट, पडगल, कल्लर, देवथी, टारफैक्ट्री ,घट्टी, लवीघाट, डोमिन0ज़, गुरुद्वारा, डीपीआरओ कार्यालय और आसपास के क्षेत्र मे बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।


Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक