29 अगस्त को हमीरपुर में होने वाली थल सेना भर्ती की लिखित परीक्षा स्थगित

Spread the love

indian army recruitment 2019 of four districts will be in Hisar between 20  to 30 September

 इस वर्ष मार्च में ऊना के इंदिरा स्टेडियम में आयोजित थल सेना भर्ती रैली के दौरान ग्राउंड टैस्ट पास करने वाले युवाओं की लिखित परीक्षा स्थगित कर दी गई है। सेना भर्ती कार्यालय हमीरपुर के निदेशक कर्नल संजीव कुमार त्यागी ने बताया कि यह लिखित परीक्षा 29 अगस्त को हमीरपुर के निकट अणु के खेल स्टेडियम में आयोजित की जानी थी, लेकिन कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए यह परीक्षा आगामी आदेशों तक स्थगित की गई है।

यह परीक्षा सैनिक जनरल ड्यूटी, सैनिक क्लर्क जनरल ड्यूटी, स्टोर कीपर, तकनीशियन, फार्मासिस्ट और धर्म शिक्षक के पदों के लिए ली जानी है। कर्नल त्यागी ने बताया कि लिखित परीक्षा की नई तिथि घोषित होते ही अभ्यर्थियों को सूचित कर दिया जाएगा।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक