266 ग्राम चिट्टा बरामद, कानुपर वासी के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत FIR; मनाली पुलिस की कार्रवाई
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले की मनाली पुलिस ने UP के युवक को गिरफ्तार किया है। उस पर नशा तस्करी करने का आरोप है। उससे 266 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ है। मनाली पुलिस ने उसके खिलाफ NDPS एक्ट की धारा 21 के तहत केस दर्ज किया है। आरोपी की पहचान 21 वर्षीय विश्वजीत उर्फ आला निवासी कानपुर उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। वह पिछले कुछ समय से मनाली में ही रह रहा था और स्कूली बच्चों को भी चिट्टा उपलब्ध करवा रहा था। पुलिस मामले की कई एंगल से जांच पड़ताल कर रही है।

