तमन्ना शर्मा ने 478 अंक (95.6%) प्राप्त कर हासिल किया प्रथम स्थान …
सोलन के रा० ( कन्या) व०मा० विद्यालय का 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम 92.57% रहा। इसमें विद्यालय स्तर पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान कला संकाय की छात्राओं ने हासिल किया। तमन्ना शर्मा ने 478 अंक (95.6%) प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया। रूबीना469 (93.8% ) अंकों के साथ की दूसरे स्थान पर रही व आरुषि शर्मा 466 (93.2%) अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रही। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती लक्ष्मी श्याम ने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान हासिल करने वाली एवं उत्तीर्ण होने वाली सभी छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए भविष्य में भी और बेहतर प्रदर्शन करने का संदेश दिया है।


