26000 रुपए और जरूरी दस्तावेज़ लौटाकर नितीश भृगु ने दिया ईमानदारी का परिचय
उपमंडल राजगढ़ में एक स्थानीय दूकानदार नितीश भृगु ने ईमानदारी की मिसाल पेश की है। नितीश शुक्रवार सुबह जब अपने घर से दुकान खोलने राजगढ़ मार्किट आ रहा था तो उसे टिककर रोड में सडक पर एक पर्स दिखा। जिसे उसने उठा लिया जब पर्स को खोलकर देखा तो उसमे 26000 रुपयों से भरा था। साथ ही उस पर्स में एटीएम कार्ड, आधार कार्ड, पेन कार्ड, लाइंसेंस सहित अन्य जरुरी दस्तावेज थे। नितीश ने ईमानदारी की मिसाल देते हुए सुबह ही पर्स मिलने की जानकारी राजगढ़ व्यपार मंडल के व्हाट्सअप ग्रुप में सांझा की। नितीश भृगु ने सभी से आग्रह किया कि किसी का पर्स उसे मिला है यदि किसी भी दुकानदार या किसी जान पहचान वाले का हो तो उस तक जानकारी पंहुचा दे। लोगो की छानबीन से कुछ ही समय बाद पैसों से भरा पर्स उसके असली मालिक अरविन्द कुमार तक पंहुचा दिया गया। नितीश की ईमानदारी पर राजगढ़ के साईं कॉ-ओपरेटिव सोसाइटी के चेयरमैन राजकुमार सूद, प्रेस क्लब के उप प्रधान हरदेव भरद्वाज व् व्यापार मंडल के प्रधान अरविन्द ठाकुर की इस नेक काम के लिए प्रशंसा की है।
एक और जहां आज के दौर मे ये सब बातें बेमानी सी लगती है। वहाँ ऐसे लोग लोगों के लिए प्रेरणादायक बनकर सामने आते है पर्स के असली मालिक अरविन्द कुमार ने नितीश भृगु का धन्यवाद किया है।


उपमंडल राजगढ़ में एक स्थानीय दूकानदार नितीश भृगु ने ईमानदारी की मिसाल पेश की है। नितीश शुक्रवार सुबह जब अपने घर से दुकान खोलने राजगढ़ मार्किट आ रहा था तो उसे टिककर रोड में सडक पर एक पर्स दिखा। जिसे उसने उठा लिया जब पर्स को खोलकर देखा तो उसमे 26000 रुपयों से भरा था। साथ ही उस पर्स में एटीएम कार्ड, आधार कार्ड, पेन कार्ड, लाइंसेंस सहित अन्य जरुरी दस्तावेज थे। नितीश ने ईमानदारी की मिसाल देते हुए सुबह ही पर्स मिलने की जानकारी राजगढ़ व्यपार मंडल के व्हाट्सअप ग्रुप में सांझा की। नितीश भृगु ने सभी से आग्रह किया कि किसी का पर्स उसे मिला है यदि किसी भी दुकानदार या किसी जान पहचान वाले का हो तो उस तक जानकारी पंहुचा दे। लोगो की छानबीन से कुछ ही समय बाद पैसों से भरा पर्स उसके असली मालिक अरविन्द कुमार तक पंहुचा दिया गया। नितीश की ईमानदारी पर राजगढ़ के साईं कॉ-ओपरेटिव सोसाइटी के चेयरमैन राजकुमार सूद, प्रेस क्लब के उप प्रधान हरदेव भरद्वाज व् व्यापार मंडल के प्रधान अरविन्द ठाकुर की इस नेक काम के लिए प्रशंसा की है।