Third Eye Today News

26 जून को शिमला में केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू और 25 जून को धर्मशाला में हर्ष मल्होत्रा रहेंगे : त्रिलोक कपूर

Spread the love

शिमला, भाजपा प्रदेश महामंत्री त्रिलोक कपूर ने बताया कि 25 जून आपातकाल के 50 वर्ष पूर्ण होने पर पार्टी अनेको कार्यक्रमो का आयोजन कर रही है, जिसमें से 26 जून को शिमला होटल पेट्रोहॉफ में केंद्रीय अल्पसंख्यक एवं संसदीय मामले मंत्री किरण रिजिजू उपस्थित रहेंगे। इनके साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।

इसी प्रकार धर्मशाला में 25 जून को केंद्रीय सहकारिता सड़क एवं परिवहन राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा उपस्थित रहेंगे। इस दिन दोनों केंद्रीय मंत्री चार प्रकार के कार्यक्रम हिमाचल प्रदेश में करने जा रहे हैं जिसमें से प्रथम कार्यक्रम पौधारोपण, दूसरा प्रेस वार्ता, तीसरा मॉक पार्लियामेंट यानी काल्पनिक संसद का उद्घाटन और अंतिम प्रदर्शनी सेमिनार एवं लोकतंत्र सेनानियों का सम्मान।

उन्होंने कहा कि कार्यक्रम को लेकर विभिन्न कार्यकर्ताओं को दायित्व दिए गए हैं जैसे शिमला के कार्यक्रम संयोजक विधायक एवं प्रवक्ता बलबीर वर्मा होंगे और सह संयोजक प्रत्याशी संजय सूद रहेंगे, इसी प्रकार प्रदर्शनी की देखरेख प्रदेश सचिव संजय ठाकुर करेंगे, पत्रकार वार्ता को प्रदेश मीडिया प्रभारी करण नंदा, पौधारोपण किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष संजीव दृष्टा, मॉक पार्लियामेंट को प्रदेश अध्यक्ष युवा मोर्चा तिलक राज शर्मा देखेंगे।


इसी प्रकार से धर्मशाला के कार्यक्रम के संयोजक प्रदेश महामंत्री त्रिलोक कपूर रहेंगे उनके साथ सह संयोजक प्रदेश प्रवक्ता राकेश शर्मा होंगे, प्रदर्शनी की देखरेख मनीष सूद जिला सचिव, पत्रकार वार्ता विश्व चक्षु प्रदेश सह मीडिया प्रभारी, पौधारोपण विनय चौधरी ओबीसी मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष, मॉक पार्लियामेंट प्रदेश उपाध्यक्ष युवा मोर्चा भवानी पठानिया देखेंगे।
सेमिनार में लोकतंत्र सेनानियों का सम्मान कार्यक्रम की देखरेख शिमला में केशव चौहान और धर्मशाला में देवेंद्र कोहली करेंगे।

 

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक