Third Eye Today News

250 मीटर गहरी खाई में गिरा विदेशी पर्यटक, सिर पर लगी गंभीर चोट

Spread the love

धर्मशाला के त्रिउंड में ट्रैकिंग के दौरान पैर फिसलने से एक विदेशी टूरिस्ट गहरी खाई में गिर गया. घटना के बाद मौके पर पहुंची एसडीआरएफ ने रेस्क्यू कर गंभीर रूप से घायल टूरिस्ट को अस्पताल में भर्ती कराया है.हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल त्रिउंड में ट्रैकिंग के दौरान एक विदेशी टूरिस्ट खाई में गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की जानकारी होते ही एसडीआरफ की टीम तत्काल राहत बचाव के काम में जुट गई. SDRF की टीम ने घायल विदेशी टूरिस्ट को इलाज के लिए धर्मशाला के जोनल अस्पताल पहुंचाया था, जहां से उसे प्राथमिक उपचार देने के बाद गंभीर हालत को देखते हुए टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है.

यूके के रहने वाले कॉर्नेल एडवर्ड त्रिउंड में ट्रैकिंग के दौरान हादसे का शिकार हो गए. वह ट्रैकिंग करते अचानक गहरी खाई में गिर गए थे. मामले की जानकारी होते आनन-फानन में पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई. एसडीआरएफ की टीम ने घंटों रेस्क्यू अभियान चलाकर कॉर्नेल एडवर्ड को खाई से बाहर निकाला. हालांकि, खाई में गिरने से एडवर्ड गंभीर रूप से घायल हो गए.

 

पैर फिसलने से हुआ हादसा

उन्हें तुरंत इलाज के लिए धर्मशाला के जोनल अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन इस दौरान एडवर्ड की गंभीर हालत को देखते हुए टांडा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. घटना की जानकारी देते हुए एसएसपी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि त्रिउंड में ट्रैकिंग के दौरान एक विदेशी पर्यटक के पैर फिसलने से करीब वह 250 मीटर गहरी खाई में गिर गया है. मामले की सूचना होते ही एसडीआरएफ की टीम तुरंत मौके के लिए रवाना हो गई और फिर रेस्कयू अभियान में जुट गई.

 

त्रिउंड ट्रैकिंग पर लगी टेम्परेरी रोक

एसएसपी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि मौसम के कारण प्रशासन ने त्रिउंड ट्रैकिंग रूट पर टेम्परेरी रोक लगा दी है. साथ ही पर्यटकों से सतर्क रहने की अपील की है. उन्होंने बताया कि पुलिस प्रशासन ने घायल पर्यटक के परिजनों और संबंधित दूतावास को घटना की सूचना दे दी है. रेस्क्यू अभियान का नेतृत्व कर रहे एसडीआरएफ के सब-इंस्पेक्टर बच्चन सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही टीम एक घंटे के अंदर घटनास्थल पर पहुंच गई थी.

250 मीटर खाई में गिरा विदेशी टूरिस्ट

सिंह ने बताया कि पर्यटक को सिर में गंभीर चोट लगी थी और वह बेहोश था. प्राथमिक उपचार देकर उसे होश में लाने की कोशिश की गई, लेकिन वह चलने में असमर्थ था. इसके बाद एसडीआरएफ टीम ने उसे स्ट्रेचर की मदद से 250 मीटर गहरी खाई से बाहर निकाला और एंबुलेंस के जरिए अस्पताल पहुंचाया.

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक