250 मीटर गहरी खाई में गिरा विदेशी पर्यटक, सिर पर लगी गंभीर चोट
धर्मशाला के त्रिउंड में ट्रैकिंग के दौरान पैर फिसलने से एक विदेशी टूरिस्ट गहरी खाई में गिर गया. घटना के बाद मौके पर पहुंची एसडीआरएफ ने रेस्क्यू कर गंभीर रूप से घायल टूरिस्ट को अस्पताल में भर्ती कराया है.हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल त्रिउंड में ट्रैकिंग के दौरान एक विदेशी टूरिस्ट खाई में गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की जानकारी होते ही एसडीआरफ की टीम तत्काल राहत बचाव के काम में जुट गई. SDRF की टीम ने घायल विदेशी टूरिस्ट को इलाज के लिए धर्मशाला के जोनल अस्पताल पहुंचाया था, जहां से उसे प्राथमिक उपचार देने के बाद गंभीर हालत को देखते हुए टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है.
यूके के रहने वाले कॉर्नेल एडवर्ड त्रिउंड में ट्रैकिंग के दौरान हादसे का शिकार हो गए. वह ट्रैकिंग करते अचानक गहरी खाई में गिर गए थे. मामले की जानकारी होते आनन-फानन में पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई. एसडीआरएफ की टीम ने घंटों रेस्क्यू अभियान चलाकर कॉर्नेल एडवर्ड को खाई से बाहर निकाला. हालांकि, खाई में गिरने से एडवर्ड गंभीर रूप से घायल हो गए.
पैर फिसलने से हुआ हादसा
उन्हें तुरंत इलाज के लिए धर्मशाला के जोनल अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन इस दौरान एडवर्ड की गंभीर हालत को देखते हुए टांडा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. घटना की जानकारी देते हुए एसएसपी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि त्रिउंड में ट्रैकिंग के दौरान एक विदेशी पर्यटक के पैर फिसलने से करीब वह 250 मीटर गहरी खाई में गिर गया है. मामले की सूचना होते ही एसडीआरएफ की टीम तुरंत मौके के लिए रवाना हो गई और फिर रेस्कयू अभियान में जुट गई.