25 से 31 मई तक जिला में मनाया जाएगा कृमि रोग मुक्ति सप्ताह- अपूर्व देवगन
सप्ताह के सफल आयोजन के लिए डिस्टिक टास्क फोर्स की बैठक आयोजित…उपायुक्त अपूर्व देवगन ने कहा कि पूरे जिला में 25 मई से 31 मई तक राष्ट्रीय कृमि रोग मुक्ति सप्ताह का आयोजन किया जाएगा।उपायुक्त आज राष्ट्रीय कृमि रोग मुक्ति सप्ताह के सफल आयोजन के लिए डिस्टिक टास्क फोर्स की बैठक की अध्यक्षता करते हुए बोल रहे थे।उपायुक्त ने कहा कि कृमि रोग मुक्ति सप्ताह में 1 से 19 वर्ष तक के लगभग 1,65, 962 बच्चों को अल्बेंडाजोल की दवाई तथा पांच वर्ष तक की आयु के 43397 बच्चों को विटामिन ए की खुराक दी जाएगी। इसके अलावा 1 से 2 वर्ष तक के बच्चों को आधी गोली और 2 वर्ष से अधिक के बच्चों को पूरी गोली खिलाई जाएगी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सभी स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों पर स्वास्थ्य कर्मियों व नोडल अधिकारियों की देखरेख में उपयुक्त प्रक्रिया से खिलाने के निर्देश जारी किए।उन्होंने यह भी कहा कि जो बच्चे स्कूलों या आंगनवाड़ी केंद्रों में नहीं आते हैं उन बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्र में दवाई खिलाने के लिए केंद्र तक ले आना आशा कार्यकर्ता द्वारा सुनिश्चित बनाया जाएगा।

