25 दिसंबर को अटल बिहारी वाजपेई की प्रतिमा का होगा अनावरण
विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ हंसराज 25 दिसंबर को अटल चौक तीसा में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। विभागीय प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि विधानसभा उपाध्यक्ष के प्रवास कार्यक्रम के अनुसार वे 23 व 24 दिसंबर को विधानसभा क्षेत्र चुराह में लोगों से मिलेंगे और उनकी समस्याओं का समाधान करेंगे ,इसके अतिरिक्त माननीय प्रधानमंत्री के मंडी प्रवास के बारे में चर्चा करेंगे।विधानसभा उपाध्यक्ष 25 दिसंबर को अटल चौक तीसा में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की यह प्रतिमा का अनावरण करेंगे ।

