कुपोषित बच्चों के लिए एम्स में चिकित्सा शिविर आयोजित….

Spread the love

राष्ट्रीय पोषण अभियान के तहत जिला प्रशासन बिलासपुर, जिला रेडक्रॉस सोसाइटी तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के संयुक्त सौजन्य से एम्स बिलासपुर में जिला के कुपोषित बच्चों के लिए विशेष स्वास्थ्य जांच एवम परामर्श शिविर का आयोजन किया गया । शिविर में जिला के कुल 37 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तथा पोषण से संबंधित जानकारी प्रदान की गई । इसके अतिरिक्त बच्चों के जरूरी टेस्ट व जाँच भी किए गए। स्वास्थ्य जांच शिविर में एम्स के विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा बच्चों को स्वास्थ्य सम्बन्धी उचित दिशा निर्देश दिए गए व आवश्यक दवाइयां भी निशुल्क वितरित की गई।

 इस स्वास्थ्य जांच शिविर की अध्यक्षता जिलाधीश बिलासपुर पंकज राय ने की । उन्होंने बताया कि जिला के सभी ब्लाक से बाल विकास परियोजना अधिकारियों के माध्यम से कुपोषित बच्चों को इस शिविर में लाया गया है। उन्होने कहा कि गंभीर तीव्र कुपोषण एक चिकित्सा और सामाजिक विकार दोनों है। उन्होंने कहा कि जिला के कुपोषित बच्चों के लिए इस तरह के स्वास्थ्य जांच शिविर भविष्य में भी आयोजित किए जाएंगे ताकि इस प्रकार के बच्चों को बेहतर स्वास्थ्य जांच परामर्श, व निशुल्क दवाईया प्रदान करने सहित स्वस्थ व पौष्टिक आहार के बारे में जानकारी देकर कुपोषित बच्चों को जल्द से जल्द ठीक किया जा सके।
शिविर के दौरान बच्चों को अल्पआहार भी प्रदान किया गया।

इस शिविर में एम्स के प्रशासनिक अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रवीण कुमार, चिकित्सा अधीक्षक डॉ सतीश कुमार, चिकित्सा अधीक्षक एम्स डॉ दिनेश वर्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी (आईसीडीएस) हरीश मिश्रा, जिला के समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी, जिला अस्पताल कल्याण शाखा की अध्यक्षा अनुपमा राय, रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव अमित कुमार सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

  

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक