24 फरवरी को IIT मंडी आएंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 24 फरवरी को आईआईटी मंडी आ रहे हैं। आईआईटी प्रबंधन ने प्रेस रिलिज के माध्यम से राजनाथ सिंह के आने की जानकारी साझा की है। बता दें कि 24 फरवरी को आईआईटी मंडी अपना 16वां स्थापना दिवस समारोह मनाने जा रही है। इस समारोह में राजनाथ सिंह बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। बता दें कि वर्ष 2009 में आईआईटी मंडी की स्थापना हुई थी। यह संस्थान ’’स्केलिंग द हाइट्स’’ की भावना के साथ अनुसंधान, नवाचार और विश्व स्तरीय तकनीकी शिक्षा में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है। समारोह के दौरान राजनाथ सिंह राष्ट्रीय सुरक्षा एवं विकास में तकनीकी नवाचार के महत्व पर अपने विचार साझा करेंगे। समारोह में कई प्रतिष्ठित अतिथि भी शामिल होंगे, जिनमें सीएसजेएम यूनिवर्सिटी कानपुर के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार गोकुल बुटेल और रोवियल स्पेस फ्रांस के सीटीओ (रोबोटिक्स एवं एआई) डॉ. अमित कुमार पांडे प्रमुख हैं। ये सभी मेहमान तकनीक, अनुसंधान और शिक्षा के बदलते परिदृश्य पर अपने विचार रखेंगे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता आईआईटी मंडी के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के अध्यक्ष लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) कंवलजीत सिंह ढिल्लों करेंगे। समारोह की शुरुआत आईआईटी मंडी की उपलब्धियों पर आधारित एक विशेष वीडियो के प्रदर्शन से होगी। इसके अलावा फाउंडेशन डे अवॉर्ड्स के तहत छात्रों, शिक्षकों, पूर्व छात्रों और कर्मचारियों को उनकी शैक्षणिक, अनुसंधान, खेल और व्यावसायिक उत्कृष्टता के लिए सम्मानित किया जाएगा।