24 से 26 जून को होगा शूलिनी मेला
मां शूलिनी का मेला इस बार 24 से 26 जून को मनाया जाएगा। कोरोना काल के चलते 2 साल इसे सूक्षम रूप से मनाया गया था। लेकिन इस बार इसका आकार बड़ा होगा व मां के डोले को मंदिर से परिक्रमा कराते हुए पूरे शहर मे लाया जाएगा। लोगों की आस्था का ये मां शूलिनी मेला लगभग 200 साल से मनाया जा रहा है। मां शूलिनी मंदिर के पुजारी पंडित राम स्वरूप शर्मा ने बताया कि यह मेला लगभग 200 साल से मनाया जा रहा है। इस मेले का इतिहास बघाट रियासत से जुड़ा हैं। सोलन का नाम मां शूलिनी के नाम पर ही पड़ा है। यह मेला हर साल जून माह में मनाया जाता है। इस दौरान मां शूलिनी शहर के भ्रमण पर निकलती हैं व वापसी में अपनी बहन के पास दो दिन के लिए ठहरती हैं। इसके बाद अपने मंदिर स्थान पर वापस पहुंचती हैं, इसलिए इस मेले का आयोजन किया जाता है।


