24 वर्षीय गर्भवती महिला निकली कोरोना संक्रमित
नाहन शहर के मोहल्ला गोविंदगढ़ की करीब 24 वर्षीय गर्भवती महिला कोरोना संक्रमित पाई गई है। इसके बाद सिरमौर में एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 7 हो गई है। जानकारी के मुताबिक स्वास्थ्य विभाग द्वारा हरेक गर्भवती महिला का कोरोना टैस्ट किया जा रहा है। इसी के तहत महिला का भी टैस्ट किया गया था। बुधवार दोपहर रिपोर्ट पाॅजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया है। बता दें कि संक्रमित पाई गई महिला इस समय अस्पताल में ही दाखिल है।फिलहाल, इस मामले में दो बातें अब तक स्पष्ट नहीं हुई हैं।गर्भवती महिला की ट्रैवल हिस्ट्री क्या है।
साथ ही उसे कहां रखा जाएगा। चूंकि महिला 8-9 माह की गर्भवती है, यही कारण है कि विभाग हर कदम सावधानी से उठा रहा है। महिला घर पर ही रह रही थी। लिहाजा यह भी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि मोहल्ले को कंटेनमेंट जोन में रखा जाएगा या नहीं। आधिकारिक तौर पर विभाग ट्रैवल हिस्ट्री को खंगाल रहा है। खंड स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. मनीषा अग्रवाल ने पुष्टि करते हुए कहा कि परिवार से ट्रैवल हिस्ट्री को लेकर बातचीत की जा रही है। साथ ही यह भी तय किया जा रहा है कि महिला को कहां रखा जाएगा। उनका कहना था कि गर्भवती महिलाओं को लेकर एक तय प्रोटोकाॅल है, इसी के तहत कार्रवाई की जा रही है।