24 घंटे में नए 389 संक्रमित मिले; हिमाचल में कोरोना के 1705 एक्टिव केस…..

Spread the love

हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर कोरोना ने रफ्तार पकड़ ली है। जहां 2 महीने पहले प्रदेश कोरोना मुक्त हो गया था, वहीं अब फिर से कोरोना के नए मरीज मिले से हड़कंप मच गया है। प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 389 नए पॉजिटिव केस मिले। प्रदेशभर से 4734 कोरोना सैंपल लिए गए थे। कोरोना वायरस से संक्रमित 177 लोग ठीक भी हुए हैं। 389 नए केस आने के बाद अब प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 1705 हो गई है। सबसे ज्यादा कोरोना के मरीज हमीरपुर में पाए गए।

24 घंटे में सबसे ज्यादा संक्रमित हमीरपुर में मिले। यहां सबसे ज्यादा 144 कोरोना पॉजिटिव मिले। कांगड़ा में 66, मंडी में 58, सोलन में 29, शिमला में 21, बिलासपुर में 20, ऊना में 16, चंबा में 13, सिरमौर में 11, कुल्लू में 6 और किन्नौर में 5 केस रिपोर्ट किए गए। लाहौल स्पीति से एक कोरोना केस नहीं है। मुख्यमंत्री सुक्खू ने प्रदेश में कोविड-19 के बढ़ते मामलों पर चिंता व्यक्त करते हुए प्रदेश वासियों से कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने और भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर मास्क पहनने का आग्रह किया है, ताकि इस वायरस को फैलने से रोका जा सके। लोगों को अब कोरोना के साथ जीना होगा। इसके लिए सतर्कता जरूरी है। हिमाचल में जैसे-जैसे कोरोना संक्रमण का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है, वैसे-वैसे अस्पतालों में संक्रमण से ग्रस्त मरीजों के एडमिट होने की संख्या भी बढ़ती जा रही है। बीते 24 घंटों में 7 कोरोना मरीज अस्पताल में एडमिट हुए, जिससे अस्पताल में उपचाराधीन कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 16 हो गई है। अब तक कोरोना से 4196 लाेग अपनी जान गंवा चुके हैं।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक