23 अप्रैल के बाद बीजेपी नेताओं की उड़ेगी नींद, हिमाचल की जनता बदलाव को तैयार:राकेश चौधरी,आप नेता
आज आम आदमी पार्टी के नेता नेता राकेश चौधरी ने कांगड़ा में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल की आगामी 23 अप्रैल को कांगड़ा में होने वाली विशाल जनसभा के बारे में जानकारी दी। राकेश चौधरी ने बताया,23 तारीख को अरविंद केजरीवाल का कांगड़ा दौरा होना है जहां अरविंद केजरीवाल कांगड़ा के चम्बी ग्राउंड शाहपुर में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। उन्होंने बताया 23 अप्रैल सुबह 11 बजे अरविंद केजरीवाल कांगड़ा पहुंचेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे। आप कार्यकर्ता बड़ी बेसब्री से 23 अप्रैल का इंतजार कर रहे हैं और इस जनसभा के लिए उनकी तैयारियां जोरो शोरों पर चल रही है। आप नेता ने कहा,मंडी रैली की अपार सफलता और उसमें मौजूद भीड़ से आप कार्यकर्ता बेहद उत्साहित हैं और इस जनसभा के लिए पूरी तरह से तैयारी पर जुट चुके हैं। राकेश चौधरी ने दावा करते हुए कहा, आप की कांगड़ा जनसभा ऐतिहासिक होने वाली है और इसमें मंडी से ज्यादा लोग मौजूद रहेंगे।
राकेश चौधरी ने कहा,हिमाचल की जनता और आप कार्यकर्ता बेसब्री से अपने जननायक अरविंद केजरीवाल का इंतजार कर रहे हैं और लगातार इन दिनों आप की नीतियों से लोगों का आप से जुड़ने का सिलसिला भी लगातार जारी है।

उन्होंने कहा कि कुल मिलाकर बीजेपी आप के आने से बौखला गई,भयभीत हो गई, इनको अब अपनी सियासी जमीन खिसकती दिख रही इसलिए ये आप की नीतियों को कॉपी कर रहे लेकिन उसमें भी ये असफल हो रहे। जनता इनके मंसूबों को जान चुकी है,समझ चुकी है और अब इनके झांसे में नहीं आने वाली है। हिमाचल में आम आदमी पार्टी भारी बहुमत से सरकार बनेगी और जनता को दिल्ली मॉडल की तरह सभी सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।
उन्होंने कहा कि हिमाचल के कांगड़ा के लोगों का इंतज़ार 23 अप्रैल को खत्म होने वाला है क्योंकि 23 अप्रैल को कांगड़ा के चंबी ग्राउंड शाहपुर में अरविंद केजरीवाल एक विशाल जनसभा को सम्बोधित करने वाले हैं और इस जनसभा के लिए युवाओं , महिलाओं और बुजुर्गों में भारी जोश दिख रहा है। केजरीवाल की रैली से भाजपा के होश उड़ने वाले हैं जो पहले ही मंडी रैली से दिख गया है।अब कांगड़ा रैली के बाद भाजपा के नेताओं को नींद भी नहीं आएगी ।





