22 से 26 सितंबर तक होने वाली राष्ट्रीय खो-खो प्रतियोगिता के लिए बिलासपुर के जुखाला में चल रहे ट्रायल

Spread the love

उड़ीसा के भुवनेश्वर में होने वाले 40वी जूनियर राष्ट्रीय खो-खो प्रतियोगिता जो कि 22 से 26 सितंबर तक होने जा रही है। उसको लेकर आज  मुख्यमंत्री आदर्श राजकीय बरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जुखाला के खेल मैदान में जूनियर रास्ट्रीय खो खो चेम्पियनशिप का बाल एंव बालिका खो-खो के लिए प्रदेश की टीम का चयन किया जा रहा है। जिसमे प्रदेश भर के लगभग 200 खिलाड़ियों ने भाग लिया ओर प्रदेश की टीम का चयन के लिए अपना पसीना बहाया। हिमाचल प्रदेश खो-खो संघ के अध्यक्ष अभिषेक ठाकुर ने बताया कि उड़ीसा के भुवनेश्वर में  होने वाले 40वी जूनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए संघ द्वारा खिलाड़ियों का ट्रायल लिया गया जिसमें प्रदेश के बेहतर 12-12 खिलाड़ियों की बाल तथा बालिका की टीम का चयन किया जाएगा। 

उन्होने कहा कि आने वाले समय भी केन्द्रीय युवा सेवाए एवं खेल विभाग मन्त्री अनुराग ठाकुर की अगवाई में हिमाचल में बड़ी खो-खो लीग का आयोजन किया जाएगा।  उन्होंने बताया कि भारतीय खो खो संघ की ओर से पूरे भारत वर्ष में खो
खो लीग का आयोजन किया जा रहा है ताकि जिस तरह क्रिकेट और अन्य खेलों को बढ़ावा मिल रहा है वैसे ही इस गेम को भी बढ़ावा मिल सके।  उन्होने कहा कि समय-समय पर खो-खो संघ प्रदेश भर में ऐसे आयोजन करता रहेगा।  उन्होंने भारतीय खो-खो संघ के अध्यक्ष सुधांशु मित्तल व महासचिव एमएस त्यागी का भी धन्यवाद किया जिन्होंने ग्रामीण खेल को 34 देशों में पहुंचाया।   भारत आज खो-खो में बहुत अच्छी उन्नति कर रहा है जिसके लिए हिमाचल खो-खो महासंघ उनका धन्यवाद करता है । इस अवसर पर हिमाचल खोखो संघ के बरिष्ठ उपाध्यक्ष एलआर वर्मा ने बताया कि स्वंय भू खोखो संघ दुष प्रचार करके प्रदेश के खिलाड़ियों को ग़ुमराह कर रहे है और जगह जगह पर ट्रायल लेकर बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे है।  जबकि उस संघ को भारतीय खोखो महासंघ , हिमाचल प्रदेश युवा सेवाएं खेल विभाग तथा हिमाचल प्रदेश ओलंपिक संघ की तरह से कोई भी मान्यता नही दी गई है जिसका हिमाचल प्रदेश खोखो संघ भरपुर विरोध करता है तथा खिलाड़ियों को सचेत करता है कि ऐसे संघ की धोखा धड़ी से बचे।

इस अवसर पर युवा मौर्चा के उपाध्यक्ष रोहित ठाकुर, हिमाचल खोखो संघ उपप्रधान व ज़िला एमेच्योर खोखो संघ बिलासपुर प्रधान पवन ठाकुर , तकीनीकी सलाहकार व ज़िला एमेच्योर खोखो संघ बिलासपुर महासचिव अमरजीत ठाकुर , संयुक्त सचिव लक्ष्मी दत्त, सोनू ठाकुर उप प्रधान ग्राम पंचायत जुखाला, सुमन ठाकुर उप प्रधान ग्राम पंचायत कोटला व नरेश पाल , चुनी लाल , अशवनी ठाकुर , विजय कुमार , नवीन नड्डा , संजीव जगोता , सरोज , अनिता , चुनी ठाकुर , विक्रम , मुकेश , मनीष , देवेंद्र ,प्रीतम , कार्तिक , चंद्रशेखर , अरुण , नितिन, नवीन , निशा , आँचल , जगतपाल इत्यादि मौजूद रहे। 

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक