बड़सर विधानसभा क्षेत्र की वणी पंचायत में एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से सनसनी फैली हुई है। हालांकि मृतक के परिजनों ने उसकी पत्नी व सास पर सुनियोजित ढंग से जहरीला पदार्थ देकर मारने के आरोप लगाए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक मृतक अभिषेक पुत्र पवन कुमार गांव तुखानी पंचायत वणी तहसील बड़सर का रहने बाला था। उसकी शादी 7 माह पहले ही हुई थी उसकी गर्भवती भी बताई जा रही है।
वहीं बड़सर पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक के पिता पवन कुमार ने शिकायत दर्ज कारवाई है कि मेरी बहु मीनाक्षी व उसी माता सीमा देवी ने साजिश के तहत मेरे पुत्र अभिषेक को जहर दे दिया है, जिसके चलते उसकी तबीयत बिगड गई और अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मौका-ए-वारदात पर पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है।
पुलिस की प्रारंभिक जांच व पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के आधार पर मृतक की मौत किसी जहरीले पदार्थ के सेवन से हुई है। लेकिन इस बात की जांच अभी बाकी है कि मृतक ने खुद जहरीले पदार्थ का सेवन किया है या किसी और ने उसे जहरीला पदार्थ दिया है। पुलिस की जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।
वहीं परिवार व आस पड़ोस के लोगों ने बताया कि अभिषेक और उसकी पत्नी इस वारदात से पहले अपने ही घर में किसी बात को लेकर चर्चा कर रहे थे। इस दौरान मीनाक्षी देवी ने अपने मायके वालों से मिलने की बात रखी। इसके बाद अभिषेक ने उसके मायके मे फोन कर मिलने के बारे में पूछा, लेकिन इसके बाद दोनों के बीच क्या हुआ किसी को पता नहीं है।
कुछ समय बाद मीनाक्षी तैयार होकर अपने मायके जाने के लिए बाहर आई। उसी समय अभिषेक उल्टियां मारते हुए बाहर आया, लेकिन मीनाक्षी ने पीछे मुड़कर भी नहीं देखा। घर से कुछ मीटर दूर उसको साथ ले जाने के लिए पहुंची अपनी मां के साथ वहां से चली गई। इसके बाद अभिषेक की तबीयत और ज्यादा बिगड गई, जिसके चलते परिवार व आसपास के लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के दौरान ही उसकी मौत हो गई।
ग्रामीणों व परिजनों ने आरोप लगाया है कि अभिषेक को उसकी पत्नी व सास ने किसी साजिश के तहत जहरीला पदार्थ खिलाकर मारा है। हालांकि पुलिस विभाग ने इस बात की अभी कोई पुष्टि नहीं की है कि मृतक ने खुद जहर खाया है या उसे किसी ने जहर दिया है। फिलहाल पुलिस इस मामले की गहनता से जांच में जुटी हुई है और मीनाक्षी व उसकी मां को भी ढूंढ रही है।
उधर स्थानीय प्रधान शैलजा बन्याल ने बताया कि अभिषेक व मीनाक्षी की शादी सात महीने पहले ही अंतरजातीय हुई थी। लेकिन दोनों के बीच किसी बात को लेकर कोई मनमुटाव था, इस बात को लेकर पंचायत के समक्ष कोई शिकायत या जानकारी नहीं है। दोनों ही अपने वैवाहिक जीवन को अच्छे से बिता रहे थे। आखिर इस तरह की नौबत कैसे आई, इस बात का खुलासा पुलिस जांच के बाद ही हो पाएगा। उन्होंने कहा, पति को बिगड़ी हालत में छोड़ कर जाने से कहीं न कहीं परिवार व लोगों के बीच शक पैदा होना स्वाभाविक ही है।
उधर, बड़सर के थाना प्रभारी मस्तराम का कहना है कि ग्राम पंचायत वणी के तुखानी गांव में एक व्यक्ति की मौत जहरीले पदार्थ के सेवन से हुई है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है। प्रारंभिक जांच व पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक मौत जहरीले पदार्थ से हुई है। पुलिस ने आईपीसी की धारा 306 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हो पाएगा।
20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक