2022 के विधानसभा चुनावों के लिए भाजपा ने कसी कमर, 21 मार्च से शुरू होगा बैठकों का दौर

Spread the love

National General Secretary Arun Singh said BJP government is being formed in four states including UP |भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव बोले, 'यूपी समेत चार राज्यों में बना रहे सरकार', जानिए ...

हिमाचल में होने वाले आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर भाजपा ने कमर कस ली है। चुनावों को लेकर बैठको का दौर भी शुरू हो गया है। विधानसभा चुनावो के लिए भाजपा अपने संगठन को मजबूत करने के लिए चारो संसदीय क्षत्रो मे बैठको का आयोजन करने जा रही है। इस बारे मे जानकारी देते हुए भाजपा प्रदेश महामंत्री त्रिलोक जमवाल ने बताया कि भाजपा संगठन की मजबूती के लिए 21 मार्च से लेकर 24 मार्च तक प्रदेश के सभी संसदीय क्षेत्रो मे बैठको का आयोजन करने जा रही है।

उन्होंने बताया कि इन बैठको मे राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं क्षेत्रीय प्रभारी सौदान सिंह, प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना, सह प्रभारी संजय टंडन, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप, संगठन महामंत्री पवन राणा विशेषरूप से उपस्थित रहेगे। इसके अलावा बैठको मे बैठक मे संबंधित संसदीय क्षेत्र के 2017 चुनाव के सभी प्रत्याशी, संबधित ससदीय क्षेत्र के जिलाध्यक्ष एवं जिला प्रभारी एवं सह प्रभारी और संबधित संसदीय क्षेत्र के मण्डल अध्यक्ष एवं महामंत्री उपस्थित रहेगे। बैठक मे कई महत्वपूर्ण विषयो पर चर्चा की जाएगी। यह बैठके पूरा दिन भर चलेगी।

त्रिलोक जमवाल ने बताया की सबसे पहली बैठक 21 मार्च को हमीरपुर संसदीय क्षेत्र की होगी। बैठक सुबह 11 बेजे मिलन पैलेस घुमारवी मे होगी। इसी प्रकार 22 मार्च को कांगड़ा संसदीय क्षेत्र की बैठक सुबह 11:00 वूल फैडरेशन भवन , पालमपुर मे होगी। 23 मार्च को मण्डी संसदीय क्षेत्र की बैठक 23 सुबह 11:00 बजे देव सदन मण्डी और 24 मार्च को शिमला संसदीय क्षेत्र की बैठक सुबह 11:00 बजे होटल कारा नालागढ़ मे होनी सुनिश्चित है।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक