200 डॉक्टर, 100 फार्मासिस्ट के पद भरे जाएंगे
आयुर्वेदिक विभाग हिमाचल में 200 डॉक्टरों और 100 फार्मासिस्ट पदों को भरने जा रहा है। पदों को भरने के लिए फाइल वित्त विभाग के पास भेजी गई है। यहां से जैसे ही मंजूरी मिलेगी उसके बाद यह मामला अंतिम मंजूरी के लिए कैबिनेट जाएगा। यहां से मंजूरी मिलने के बाद इन पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। आयुर्वेदिक विभाग में खाली चल रहे पदों को भरा जाएगा। आयुर्वेदा विभाग 100 नए फार्मासिस्ट के पदों व 200 डॉक्टरों के पद भरेगा। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बजट भाषण में डॉक्टरों, फार्मासिस्ट के पदों को भरने की घोषणा की थी। इसी घोषणा के बाद अब विभाग इन्हें पूरी करने में जुटा हुआ है।
हिमाचल में इस समय आयुर्वेदिक विभाग में मेडिकल अफसरों का 1240 का कार्डर है। इनमें से अभी केवल 833 पद ही भरे हुए हैं। ऐसे में 200 और भर जाने से इनकी संख्या 1033 हो जाएगी। 207 इसके बाद भी वैकेंट रह जाएंगे। इसके अलावा फार्मासिस्ट का 1249 का कार्डर है। इनमें से 931 ही भरी हैं, 100 और भरे जाएंगे। इसके बाद इनकी संख्या 1031 हो जाएगी। 218 पोस्टें इसके बाद भी खाली रह जाएंगी। फार्मासिस्ट के पदों को भरने के लिए चयन शेड्यूूल भी जारी किया गया है। इसमें 47 फीसदी बैचवाइज, 3 प्रतिशत प्रमोशन आधार पर व बाकी 50 फीसदी टेस्ट के आधार पर भरे जाएंगे। अगर कुछ दिनों में वित्त विभाग इस फाइल को मंजूरी दे देता है तो 27 को होने वाली कैबिनेट में इस मामले को ले जाया जाएगा।
कैबिनेट में जाएगा नई आयुर्वेदा डिस्पेंसरियों खोलने का मामला
27 को होने वाली कैबिनेट में आयुर्वेद विभाग नई डिस्पेंसरियों को खोलने का मामला भी लेकर जाएगा। पिछली कैबिनेट में भी तीन डिस्पेंसरियों को खोलने की मंजूरी मिली थी। ऐसे में इस बार भी विभाग नए मामले लेकर जाएगा, जोकि सीएम ने बजट भाषण में घोषणा की थी।