200 मीटर गहरी खाई में गिरी ऑल्टो कार, 20 वर्षीय युवक की मौके पर मौ..त
जनपद के सराज विधानसभा क्षेत्र से एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। बीती रात क्षेत्र के कलहणी गांव में एक ऑल्टो कार के खाई में गिरने से चालक की मौके पर ही मौत हो गई है। सूचना मिलते ही थाना औट की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।जानकारी के अनुसार बीती देर रात को कल्हणी सड़क पर ऑल्टो कार (HP 01M 4882) अनियंत्रित होकर करीब 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई। इस कार को 20 वर्षीय युवक भूपेंद्र कुमार चला रहा था, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई है। सड़क के नीचे जिस स्थान पर गाड़ी गिरी वहां उत्त्तम राम का घर भी है। उत्तम राम ने घर के समीप जैसे ही कुछ गिरने की आवाज सुनी तो पूरा परिवार तुरंत बाहर निकल गया। जिसके बाद उत्तम राम ने इस घटना की सूचना औट थाना की टीम को दी।
सूचना मिलते ही देर रात 2ः30 बजे औट थाना की टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों के सहयोग से शव को सड़क तक पहुंचाया। औट थाना प्रभारी कर्ण सिंह ने हादसे की पुष्टि की है। उन्होंने बताया घटना की सूचना मिलने के उपरांत बीती रात को ही पुलिस मौके पर रवाना हो गई थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जोनल अस्पताल मंडी भेज दिया है।