20 को दीगल में होगा किसान मेला
डॉ. वाईएस परमार बागवानी एवं वानिकी यूनिवर्सिटी नौणी के कृषि विज्ञान केंद्र कंडाघाट के तत्वावधान में 20 अक्टूबर को नालागढ़ ब्लॉक की ग्राम पंचायत दीगल में किसान मेले का आयोजन किया जाएगा। इस मेले में दीगल पंचायत के अलावा आसपास की दर्जनभर पंचायतों के करीब एक हजार किसानों को बुलाया जाएगा। नौणी विवि के वीसी डॉ. परविंदर कौशल मेले के मुख्यातिथि होंगे, जबकि डीसी सोलन केसी चमन मेले की अध्यक्षता करेंगे। कृषि विज्ञान केंद्र के प्रभारी डॉ. धर्मपाल शर्मा ने बताया कि इस किसान मेले का उद्देश्य लोगों के जीवन में जल संरक्षण के महत्व एवं तकनीकों के बारे में जागरूकता पैदा करना होगा। इस मेले में नौणी विवि द्वारा फलों, सब्जियों व फूलों से संबंधित प्रदर्शनी लगाई जाएगी। किसानों के फल, फूल, सब्जियों व अनाज के सैंपल की अलग से प्रदर्शनी लगेगी और सर्वश्रेष्ठ प्रविष्टियों को पुरस्कृत किया जाएगा। क्षेत्र के किसानों को फसल उत्पादन से संबंधित समस्याओं व बीमारियों के निदान के लिए विवि के वैज्ञानिकों की एक विशेष टीम द्वारा तत्काल समाधान व परामर्श भी दिया जाएगा। वैज्ञानिक नगदी फसलों के उत्पादन के बारे में तकनीकी जानकारी भी उपलब्ध करवाएंगे। साथ ही विशेषज्ञ जल संरक्षण के महत्व व तकनीक की जानकारी देंगे। जल संरक्षण से संबंधित मॉडल्स भी फ्लैक्स, बैनर व पोस्टर के माध्यम से प्रदर्शित होंगे।
इसके अलावा केवीके कंडाघाट द्वारा नालागढ़ ब्लॉक के कुछ स्कूलों में छात्रों के लिए जल संरक्षण पर पेंटिंग, निबंध लेखन व नारा लेखन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। इसके विजेताओं को किसान मेले में पुरस्कृत किया जाएगा। केवीके प्रभारी डॉ. धर्मपाल शर्मा ने क्षेत्र के किसानों, कृषि समूहों, महिला मंडलों, ग्राम पंचायतों के प्रतिनिधियों को मेले में भाग लेने का आग्रह किया।