20 दिन में 4 की मौत, 24 घंटे में 94 नए संक्रमित मिले, कांगड़ा-मंडी में 200 सक्रिय मरीज….

Spread the love

हिमाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 94 नए संक्रमित मिले हैं। इसके साथ ही प्रदेश में एक्टिव केसों का आंकड़ा बढ़कर 1218 के पास पहुंच गया है। रविवार को 2 जिलों को छोड़ कर शेष 10 जिलों में कोरोना के नए मरीज मिले। हमीरपुर में सबसे ज्यादा 21, कांगड़ा में 16, मंडी में 14 ,शिमला में 12, सिरमौर में 5, सोलन में 3, ऊना में 2, बिलासपुर में 7 और चंबा में कोरोना के 2 नए केस पॉजिटिव मिले। जैसे-जैसे कोरोना केस बढ़ रहे हैं, वैसे-वैसे एक्टिव केस भी बढ़ते जा रहे हैं।

प्रदेश के 2 जिलों में कोरोना के एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 200 पार हो गया है। कांगड़ा में 251, मंडी में 239 एक्टिव केस हैं। बिलासपुर में 119, चंबा में 52, हमीरपुर में 162 ,किन्नौर में 12,कुल्लू में 70, लाहौल स्पीति में 9, शिमला में 167, सिरमौर में 43, सोलन में 83, ऊना में 11 एक्टिव केस हैं। प्रदेश में 13 मार्च से कोरोना के मामलों का बढ़ना लगातार जारी है। हिमाचल में 3 हफ्तों के भीतर संक्रमण में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। 13 मार्च को हिमाचल में कोरोना के 100 एक्टिव केस थे, जो 2 अप्रैल को बढ़कर 1200 के पार हो गया। इस बीच 4 मरीजों की मौत भी हुई है।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक