2.60 करोड़ की लागत से नवनिर्मित यूको आरसेटी भवन का शुभारम्भ
ज़िला सोलन के अग्रणी यूको बैंक द्वारा 2.60 करोड़ रुपये की लागत से नवनिर्मित आरसेटी भवन का उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने आज यहां शुभारम्भ किया। मनमोहन शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि वर्तमान समय में शिक्षित बेरोज़गार युवाओं की संख्या में बढ़ौतरी हो रही है। इसी दिशा में बेरोज़गार युवाओं को स्वरोज़गार के अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से यूको बैंक ग्रामीण स्वरोज़गार प्रशिक्षण संस्थान सहायक सिद्ध होगा। उन्होंने कहा कि संस्थान द्वारा 18 से 45 आयु वर्ग के युवाओं को निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि संस्थान में भोजन और ठहरने की व्यवस्था भी उपलब्ध रहेगी। प्रशिक्षण के उपरांत प्रमाण-पत्र दिए जाएंगे और प्रमाण-पत्र के आधार पर प्रशिक्षित युवाओं को स्वरोज़गार स्थापित करने के लिए आवश्यकतानुसार बैंक ऋण भी उपलब्ध करवाएगी।

