कालाअंब मार्ग पर सैनवाला में करीब 19 साल के एक युवक ने फांसी पर लटक कर जान दे दी। युवक की पहचान बृजेंद्र उम्र 19 साल के तौर पर की गई है। युवक का परिवार मूलत: नेपाली है, लेकिन एक अरसे से विकासखंड के हरलू में ही बसा हुआ था। कुछ समय से युवक अपने पिता और भाई के साथ सैनवाला में किराए के मकान में रह रहा था।

