18-59 साल वालों को निजी अस्पताल में तीसरा टीका

Spread the love

18-59 साल वालों को निजी अस्पताल में तीसरा टीका

हिमाचल में 18 से 59 साल आयु वर्ग के लोगों को प्राइवेट अस्पताल में ही जाकर वैक्सीन की तीसरी डोज लगवानी पड़ेगी। सरकार ने अभी तक लोगों को तीसरी डोज नि:शुल्क नहीं की है। ऐसे में 60 साल से अधिक आयु वर्ग समेत हेल्थ केयर व फ्रंटलाइन वर्करों को ही तीसरी डोज सरकारी अस्पतालों में नि:शुल्क लग रही है। स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिलों के डीसी, सीएमओ व मेडिकल कॉलेजों के प्रिंसिपल को निर्देश जारी किए हैं कि मेडिकल स्टाफ को जल्द से जल्द वैक्सीन की तीसरी डोज लगाई जाए। इसके अलावा जो भी फ्रंटलाइन वर्कर हैं उन्हें भी बुस्टर डोज लगा दी जाए।

वहीं 18 से 59 साल तक आयु वर्ग के लोगों के लिए लगने वाली बुस्टर डोज को लेकर भी प्राइवेट अस्पतालों के साथ टाइअप करने के निर्देश जारी किए हैं। क्योंकि अभी राज्य में केवल सोलन व शिमला में ही प्राइवेट सेंटर पर इस आयु वर्ग के लोगों को टीका लग रहा है।
ऐसे में काफी लोग हैं जिन्हें तीसरी डोज का मैसेज आना शुरू हो गए हैं। इसी को लेकर अन्य जिलों में भी ज्यादा से ज्यादा प्राइवेट सेंटरों को मोटिवेट करने को कहा गया है, ताकि ज्यादा लोगों को तीसरी डोज लगना शुरू हो सके।

प्राइवेट अस्पताल इसलिए भी वैक्सीन लगाने में रुचि नहीं दिखा रहे क्योंकि उन्हें डर है कि अगर सरकार ने कोविड की तीसरी डोज भी फ्री कर दी तो उन्हें नुकसान हो जाएगा। ऐसे में सरकार ने आश्वासन दिया है कि अगर ऐसा होता है तो प्राइवेट अस्पतालों से स्टॉक खरीद लेंगे और पैसों का भुगतान कर देंगे।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक