हिमाचल के सरकारी स्कूलों में स्नातकोत्तर डिग्री वाले ही रहेंगे वोकेशनल शिक्षक, पढ़ें पूरा मामला
प्रदेश के सरकारी स्कूलों में व्यवसायिक शिक्षा (वोकेशनल एजुकेशन) दे रहे 1800 शिक्षकों की नौकरी पर एक बार फिर संकट खड़ा हो गया है। शिक्षा विभाग ने इनका अनुबंध करार 2025 तक बढ़ा दिया है। करार बढ़ाने के साथ शिक्षकों के लिए भर्ती नियम भी बदल दिए हैं। वोकेशनल शिक्षक लगने के लिए अब स्नातकोत्तर डिग्री अनिवार्य कर दी गई है। जिन शिक्षकों के पास यह डिग्री नहीं है उन्हें 2025 तक डिग्री पूरी करने को कहा गया है। यदि कोई तय समय तक अपनी डिग्री पूरी नहीं करता है तो उसकी नौकरी जाना तय है।



