कंडाघाट पोलटैक्निक कॉलेज में आयोजित हुआ वेबिनार का आयोजन
आज दिनांक 25 जून 2021 को राजकीय महिला बहू तकनीकी कंडाघाट में गूगल मीट वा यूट्यूब के माध्यम एनबीए मान्यता प्राप्त कंप्यूटर डिपार्टमेंट द्वारा वेबीनार का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य प्रवक्ता इंजीनियर विपिन गुप्ता निदेशक यु नेट सलूशन ने अपने संबोधन में राजकीय महिला बहु- तकनीकी कंडाघाट की छात्राओं को साइबर सिक्योरिटी-ट़ैडस और कैरियर ऑप्शन के बारे में जानकारी दी जैसे मॉलवैयर ओर ट्रोजन हॉर्स में काफी वायरस होते हैं जिसे हम सॉफ्टवेयर के माध्यम द्वारा आसानी से अपने सिस्टम से निकाल सकते हैं तथा कंप्यूटर को हैकिंग से कैसे बचाया जा सकता है इसके लिए वायरस हैकिंग टूल, साइबर सिक्योरिटी टूल आदि के बारे में बहुत उपयोगी जानकारी दी गई उसके उपरांत इंजीनियर गुप्ता ने छात्राओं को अपनी लैब में प्रोजेक्ट के माध्यम से भी सभी टूल्स को प्रैक्टिकल करके दिखाया इसके उपरांत उन्होंने छात्राओं के प्रश्नों के उत्तर दिए इंजीनियर गुप्ता ने छात्रों से कहा कि आप इसे कभी भी यूट्यूब में भी देख सकते हैं इस कार्यक्रम की शुरुआत कंप्यूटर डिपार्टमेंट के सीनियर लेक्चरर संदीप खिमटा ने की तथा एच ओ डी कंप्यूटर पंकज कीशोर पथिक ने भी छात्राओं को अपने संबोधन में साइबर सिक्योरिटी के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी अंत में प्रधानाचार्य दिनेश कुमार बिंद्रा ने भी छात्राओं को संबोधित किया तथा आज के मुख्य प्रवक्ता इंजीनियर विपिन गुप्ता और इस आयोजन के लिए सभी स्टाफ मेंबर का भी धन्यवाद किया