कोविड-19 महामारी की वर्तमान परिस्थिति और तौकते चक्रवात को ध्यान में रखते हुए टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड अपने प्रीपेड मोबाइल कस्टमर को राहत देते हुए उनके मोबाइल नंबर की वैलिडिटी बढ़ाने की घोषणा की है। इनमें उस बीएसएनएल सब्सक्राइबर के मोबाइल नंबर की वैलिडिटी बढ़ाई जाएगी जिनकी वैलिडिटी 1 अप्रैल या उसके बाद खत्म हो रही है । बीएसएनएल व्यावसायिक क्षेत्र सोलन के महाप्रबंधक श्री जसपाल सिंह ने बताया कि कस्टमर के मोबाइल नंबर की वैलिडिटी 31 मई तक बढ़ाने की घोषणा की गई है, वैलिडिटी बढ़ाने के अलावा इससे प्रभावित कस्टमर को 100 मिनट फ्री कॉलिंग भी देगा।
कोविड-19 महामारी की वर्तमान परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए बीएसएनएल हिमाचल परिमंडल अपने सभी ग्राहकों से अपील करता है की इस दौर में अपने घरों में सुरक्षित रहें। इसी क्रम में बीएसएनएल ने अपने ग्राहकों के लिए एक आकर्षक ऑफर शुरू किया है जिसमें ग्राहक MyBSNL ऐप के माध्यम से अपने परिवार और दोस्तों के बीएसएनएल मोबाइल को रिचार्ज से 4% छूट प्राप्त कर सकते है। यह ऑफर 180 दिनों के लिए वैध है। ग्राहक MyBSNL ऐप डाउनलोड करने के लिए http://bit.ly/mBSNALpp पर जा सकते है। इसके अलावा, बीएसएनएल ने आपके दरवाजे पर सिम की मुफ्त डिलीवरी भी शुरू की है। इसके लिए सब्सक्राइबर को नीचे
दिए गए फॉर्मेट में 9418012345 पर मैसेज/व्हाट्सएप करना होगा:
SIM<space>संपर्कनंबर<space>जिला/पिन कोड ।
साथ ही बीएसएनएल अपने नए और मौजूदा FTTH ग्राहकों को मुफ्त सिम 28 जून तक मुहैया करा रही है, जिसके लिए उन्हें नजदीकी ग्राहक सेवा केंद्र से संपर्क करना होगा।
- हिमाचल प्रदेश टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट: आवेदन प्रक्रिया शुरू, 13 जून है आखिरी तारीख
- पंजाब कांग्रेस कलह: आलाकमान की अनदेखी और राहुल गांधी की चुप्पी का क्या है राज, जानें पूरा मामला