16 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ी महिला पंचायत सचिव

Spread the love

hawaldar took bribe: 15 हजार की रिश्वत लेते हवलदार गिरफ्तार - hawaldar  arrested for taking bribe of 15 thousand | Navbharat Times

हिमाचल प्रदेश राज्य सतर्कता और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (विजिलेंस) की टीम ने एक बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है। बता दें कि विजिलेंस की टीम द्वारा पांवटा साहिब ब्लॉक की कोटडी ब्यास पंचायत की महिला पंचायत सचिव को गिरफ्तार किया गया है।

उक्त महिला सचिव ने एक ठेकेदार के 53 हजार रुपये के बिल पास करने की एवज में शिकायतकर्ता से 16 हजार रुपए की रिश्वत की डिमांड की। जिसके बाद शिकायतकर्ता ने इसकी सूचना तुरंत विजिलेंस को दे दी। पुख्ता सूचना के बाद विजिलेंस की टीम ने जाल बिछाया और उक्त महिला को रंगे हाथों 16 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया गया।

विजिलेंस के इंस्पेक्टर मोती सिंह ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ी गई उक्त महिला सचिव को कल अदालत में पेश किया जाएगा। जिसके बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक