15 महीने से बिना छुट्टी लिए ड्यूटी दे रहा चिकित्सक दंपती
हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में बीएमओ घुमारवीं के पद पर तैनात डॉ. अभिनीत शर्मा और उनकी पत्नी डॉ. दीक्षा शर्मा पिछले 15 माह से बिना कोई छुट्टी लिए कोरोना मरीजों का उपचार कर रहे हैं।
छह वर्ष का बेटा और चार वर्ष की बेटी को घर में परिजनों के पास छोड़कर दिन-रात कोरोना संक्रमितों के उपचार में लगे हैं। दोनों डॉक्टर दंपती सुबह 7 बजे ड्यूटी के लिए निकलते हैं और रात के 9 बजे तक कोरोना मरीजों की सेवा में जुटे रहते हैं।
बीएमओ डॉ. अभिनीत शर्मा के घर हमीरपुर में हैं। उनकी पत्नी आयुर्वेदिक विभाग में सलौनी में कार्यरत हैं। वह भी कोरोना मरीजों का उपचार कर रही हैं। डॉ. अभिनीत कोरोना मरीजों के उपचार के साथ-साथ अस्पताल में पहुंच रहे हैं और अन्य मरीजों का इलाज भी कर रहे हैं।
इसके साथ ही बीएमओ पद पर कार्यरत अभिनीत पूरे उपमंडल की स्वास्थ्य सेवाओं का हाल हर अस्पताल से लेते रहते हैं। हालात यह है कि पिछले 156 माह में दोनों पति-पत्नी ने घर, रिश्तेदारी में किसी भी समारोह तक में शिरकत नहीं की है। बच्चों के जन्मदिन से लेकर छोटी-छोटी खुशियों को भी अपनी ड्यूटी से किनारे रखा।