Third Eye Today News

15 दिन में बहाल होंगी प्रदेश की बंद पड़ी सड़कें, पीडब्ल्यूडी को काम में तेजी लाने के दिए निर्देश

Spread the love

प्रदेश सरकार ने लोक निर्माण विभाग को 15 दिन के भीतर सभी सड़कें बहाल करने के निर्देश दिए हैं। हिमाचल प्रदेश से मानसून विदा हो गया है। ऐसे में सड़कों को युद्ध स्तर पर खोलने को कहा गया है। प्रदेश में 300 के करीब छोटी-बड़ी सड़कें यातायात के लिए अभी भी बाधित हैं। प्राकृतिक आपदा के चलते सड़कों पर जगह-जगह भू स्खलन हुआ है। कई स्थानों पर पहाड़ियां दरक कर मलबा सड़क को नुकसान पहुंचाने के बाद नदी-नालों में पहुंच गया है। सरकार ने लोक निर्माण विभाग को ऑनलाइन व ऑफलाइन टेंडर करने के निर्देश दिए हैं। चंबा, सिरमौर, लाहौल स्पीति, कुल्लू, शिमला, मंडी में सड़कों को भारी नुकसान हुआ है।इसके साथ ही सरकार ने लोक निर्माण विभाग को सड़कों के कार्यों में गुणवत्ता बनाए रखने के निर्देश दिए हैं। निर्माण कार्य के दौरान इंजीनियरों को मौके पर रहना होगा। कार्यों में कोताही बरतने पर ठेकेदार और इंजीनियर पर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। मलबे को डपिंंग साइट पर ही डंप करने को कहा गया है। अगर सड़क के डंगे एक साल के भीतर उखड़ जाते हैं तो इसके लिए इंजीनियरों की जवाबदेही होगी। जरूरत पड़ने पर उन्हें चार्जशीट भी किया जाएगा। लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार सड़कों को बहाल करने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य कर रही है।

परिवहन निगम की 50 बसें फंसी
खासकर सेब बहुल इलाकों में कई सड़कें बंद हैं। उनको खोलने के लिए इंजीनियर तैनात किए गए हैं। 500 मशीनें सड़कों को बहाल करने में लगाई गई हैं। सड़कें बंद होने के चलते एचआरटीसी की 50 बसें एक महीने से कई जगह फंसी हैं। इन बसों को निकालने के लिए लोक निर्माण विभाग के कर्मचारी सड़कों से मलबा हटाने में जुटे हैं।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक