15 अप्रैल तक बंद रहेंगे सभी शिक्षण संस्थान, कोरोना के बढ़ते मामले के बाद सरकार का निर्णय
हिमाचल प्रदेश में अब आगामी 15 अप्रैल तक सभी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने फैसला लिया गया है। 15 अप्रैल के बाद स्कूल को दुबारा खोलने पर निर्णय लिया जाएगा। कुल्लू में मीडिया से बात करते हुये सीएम जयराम ने यह जानकारी दी है। हालांकि अभी अभी प्रदेश में पर्यटकों की आवाजाही पर पाबंदी नहीं लगाई जाएगी। बता दे एक दिवसीय दौरे के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर गुरुवार सुबह कुल्लू पहुंचे हैं।