15 व 16 जून को HPU में होगा एल्युमिनी कार्यक्रम, CM होंगे चीफ गेस्ट

Spread the love

 हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने पुराने छात्रों के लिए एल्यूमिनी मीट की तिथि 15 और 16 जून तय की है। आचार संहिता के बाद एचपीयू के सभागार में बड़ा कार्यक्रम होगा जिसमें 1990 से 2000 बैच के ऐसे छात्र जो यूनिवर्सिटी से पढ़ाई पूरी कर चुके है और अलग-अलग फील्ड में अपना करियर बना चुके हैं। उन्हें एक मंच पर लाने के लिए कार्यक्रम करवाया जाएगा। एचपीयू प्रशासन का कहना है कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। पहली बार हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है। इसके लिए एचपीयू में इन दिनों तैयारियां जोरों शोरों से चली है। एचपीयू की ओर से विदेश में रह रहे सदस्यों को निमंत्रण पत्र भेजा गया है। इस दौरान वे इस कार्यक्रम को पूरा करने के लिए रजिस्ट्रेशन के तौर पर शुल्क भी दे रहे हैं।

खास बात यह है कि 90 के दशक में विश्वविद्यालय के छात्र रहे स्टूडेंट इस बात को लेकर काफी रोमांचित हैं कि उन्हें 30 वर्ष के बाद इस कैंपस में पुराने दोस्तों के साथ मिलने का अवसर मिलेगा। गौर रहे कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भी हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के छात्र रह चुके हैं। छात्र राजनीति से ही उन्होंने राजनीति में कदम रखा था।

पुलिस बैंड देगा प्रस्तुति

इसमें कल्चरल कमेटी में करीब बीस लोग हैं जो विश्वविद्यालय की सभा को उस दिन उस दौर के गायक, इस दौर के गीत और इस दौर की यादों के साथ रूपांतरित करेंगे। वहीं हिमाचल के प्रसिद्ध पुलिस बैंड हार्मनी ऑफ द पाइन को विशेष तौर पर आमंत्रित किया गया है।

इस दिन मुख्य अतिथि इंटरनेशनल चैप्टर का भी उद्घाटन किया जाएगा, जिसमें 50 से अधिक विदेश में रहने वाले पूर्व छात्र ऑनलाइन विधि से सभागार के बड़े पर्दे पर दिखेंगे। उनमें से कुछ अपनी यादें भी साझा करेंगे। यहां एक रजिस्ट्रेशन कमेटी भी बनाई गई है जिसमें 25 लोग हैं। कार्यक्रम के अंतिम दिन पूर्व छात्र विश्वविद्यालय में जाकर अपने-अपने विभागों में जाएंगे और वहां के संकायों से वर्तमान छात्रों से भी अनौपचारिक चर्चा करेंगे।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक