140 ग्राम चिट्टा बरामदगी मामला : महिला गिरफ्तार
पुलिस ने नशे के गोरखधंधे में संलिप्त एक महिला सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। मामला शिमला के कुनिहार थाना क्षेत्र का है, जहां पुलिस ने इस नशा तस्करी के गिरोह का पर्दाफाश किया। पुलिस ने बताया कि इस मामले में हिमांशु निवासी अर्की को कुनिहार से और उसके सप्लायर विशाल ठाकुर निवासी मोहाली को जीरकपुर से 140 ग्राम चिट्टे के साथ पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। जांच के दौरान खुलासा हुआ कि इस नशे के कारोबार में एक महिला भी शामिल थी।पुलिस के अनुसार, उक्त महिला आरोपी विशाल के साथ जीरकपुर में पकड़ी गई थी। हालांकि, रात्रि समय के कारण महिला को नोटिस पर पाबंद किया गया और उसे जांच के लिए बुलाया गया। इसके बाद आरोपी महिला अपना फोन बंद करके फरार हो गई। इस दौरान उसने आरोपी विशाल के बैंक अकाउंट से 20,000 रुपए भी निकाल लिए और अन्य साक्ष्यों को नष्ट करने का प्रयास भी किया।
पुलिस ने महिला आरोपी की तलाश के लिए व्यापक अभियान चलाया। तकनीकी जांच के आधार पर पुलिस को महिला आरोपी का सुराग मिला। इसके आधार पर 7 मार्च को पुलिस टीम ने महिला आरोपी मीनाक्षी (31), कैलाश चन्द निवासी तहसील रोहडू, जिला शिमला को रोहड़ू क्षेत्र से गिरफ्तार किया। पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि उक्त महिला आरोपी पहले भी चिट्टा तस्करी में शामिल रही है। उसके खिलाफ पहले भी थाना खरड़, पंजाब में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत एक मामला दर्ज है, जिसमें 60 ग्राम चिट्टा/हेरोइन बरामद किया गया था।