14 दिन के लिए होम क्वारंटाइन हुए शांता कुमार
भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने खुद होम क्वारंटाइन कर लिया है। वे अगले 14 दिनों तक अपने घर पर होम क्वारंटाइन में रहेंगे। इन 14 दिनों के दौरान उन्होनें किसी भी कार्यक्रम में भाग लेने से मना कर दिया है। इसके अलावा वह घर पर भी किसी से मुलाक़ात नहीं करेंगे। गौरतलब है ऊर्जा मंत्री के करोना पॉज़िटिव आने के बाद उनके संपर्क में रहे भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने सुरेश कश्यप ने पालमपुर आने पर शांता कुमार से भेंट की थी। जिसके बाद ऐतिहात के तौर पर शांता कुमार ने खुद 14 दिनों तक होम क्वारंटाइन कर लिया है।


