11.70 करोड़ के गबन मामले गगरेट पुलिस थाना के दो पुलिस अधिकारी निलंबित
जिला ऊना में दियोली सहकारी सभा में हुए लगभग 11.70 करोड़ के गबन मामले में जांच में लापरवाही व देरी को लेकर एसपी ऊना ने गगरेट पुलिस थाना के दो पुलिस अधिकारियों को निलंबित किया है। एसपी की सख्त कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि दियोली सहकारी सभा में घोटाले को लेकर केस दर्ज करने के बाद पुलिस का एक विशेष जांच दल यूनिट का गठन किया गया था, ताकि जांच तेजी से हो, लेकिन इस मामले में एसआईटी कुछ खास न कर पाई। जिस पर एसपी ने यह सख्त कदम उठाया है। निलंबित किए पुलिस अधिकारियों में एक इंस्पेक्टर और दूसरे सब इंस्पेक्टर शामिल है। एसपी ऊना ने इस जांच का ज़िम्मा थाना प्रभारी चिंतपूर्णी को सौंपा है। इसमें गगरेट के एक एएसआई भी शामिल होंगे। एसपी ऊना अर्जित सेन ठाकुर ने गगरेट पुलिस थाना में तैनात एक इंस्पेक्टर व एक सब इंस्पेक्टर को सस्पेंड करने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि इस मामले में जांच की जाएगी।