11 चोरियों के मामलों में संलिप्त भगोड़ा आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना कसौली की पुलिस टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर मुकाम गांव शारडाघाट के समीप से एक भगौडे आरोपी अशोक कुमार उर्फ शोक पुत्र श्री गंगा राम निवासी गांव बांजणी डाकखाना शारडाघाट तह० कण्डाघाट जिला सोलन हि०प्र० उम्र 35 वर्ष को गिरफतार किया गया, जिस पर पुलिस थाना कसौली में उपरोक्त अभियोग पंजीकृत किया गया। जांच के दौरान पाया गया कि उक्त आरोपी को माननीय न्यायालय कसौली द्वारा दिनांक 23-01-2024 को अभियोग संख्या 60/2018 दिनांक 04-09-2025 धारा
457,380,511,182,201,34 भा०द०स० में भगौडा अपराधी घोषित किया गया था जो अपनी गिरफतारी से बचने के लिये बार-2 अपने ठिकाने बदल रहा था परन्तु पुलिस द्वारा उक्त भगौड़े अपराधी की तलाश लगातार लगातार जारी थी। जांच के दौरान यह भी पाया गया कि यह आरोपी चोरी करने का आदतन अपराधी है जिसके विरूद्ध जिला सोलन, शिमला,सिरमौर हरियाणा राज्य के थाना पंचकुला व चंडीमंदिर में कुल 11 मामले चोरी के पंजीकृत है, जिनमें जिला सोलन के सदर सोलन में 02, कसौली-01, परवाणू-01 जिला शिमला के थाना बालूगंज -02, ढली-01, सुन्नी-01, जिला सिरमौर के थाना राजगढ़-01 व हरियाणा राज्य के थाना पंचकुला-01 तथा चण्डी मन्दिर में 01 मामले पंजीकृत पाये गये है । गिरफतार भगोड़े आरोपी को आज दिनांक 10-06-2025 को माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है। मामले में जांच जारी है ।