Third Eye Today News

10 लाख रुपए की लागत से मनलोग बागा से चौरां तक एम्बुलेंस मार्ग का किया शिलान्यास

Spread the love

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सैनिक कल्याण मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल ने कहा कि सड़कें हिमाचल जैसे पहाड़ी प्रदेश में विकास का आधार हैं और वर्तमान प्रदेश सरकार बेहतर सड़क अधोसंरचना प्रदान करने एवं सभी गांव को सम्पर्क सुविधा देने के लिए प्रतिबद्ध है। डॉ. शांडिल आज सोलन विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत तोप की बेड़ में मनलोग बागा से चौरां तक एम्बुलेंस मार्ग की आधारशिला रखने के उपरंात उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहे थे।
इस मार्ग के निर्माण पर लगभग 10 लाख रुपए खर्च होंगे।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सड़कें सभी के लिए वरदान बनती हैं। हिमाचल जैसे प्रदेश में सड़कें ही परिवहन ही मुख्य साधन है और हमारे किसान-बागवान सड़कों के माध्यम से ही अपने उत्पाद विपणन मण्डियों तक पहुंचाकर प्रदेश तथा अपनी आर्थिकी को मज़बूत बना रहे हैं।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मज़बूत करने पर विशेष बल दे रही है। उन्होंने कहा कि किसानों और ग्रामीणों की आर्थिकी को सुदृढ़ करने के लिए यथा संभव प्रयास किए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि प्रदेश को विकास के पथ पर अग्रसर करने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों के विकास पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के गतिशील नेतृत्व में ग्रामीण अर्थव्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने के लिए विभिन्न योजनाएं आरम्भ की गई हैं जिससे किसानों, बागवानों व पशुपालकों को व्यापक स्तर पर लाभ मिल रहा है।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाया जा रहा है। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में चरणबद्ध तरीके से आदर्श स्वास्थ्य संस्थान बनाए जा रहे हैं। स्वास्थ्य केंद्रों में आधुनिक उपकरण स्थापित किए जा रहे हैं ताकि लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सके।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने कहा कि शीघ्र ही ज़िला सोलन में पात्र महिलाओं को इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा।
उन्होंने इस अवसर पर सभी से आग्रह किया कि प्रदेश और ज़िला सोलन को नशा मुक्त बनाने में सहयोग दें। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार चिट्टा मुक्त हिमाचल अभियान के तहत जन-जन को न केवल नशे के विरुद्ध जागरूक कर रही है अपितु युवाओं को नशे से दूर रखकर बेहतर जीवन जीने के लिए प्रेरित कर रही है। उन्होंने कहा कि यह अभियान सभी के सहयोग एवं विश्वास से ही सफल हो सकता है।
स्वास्थ्य मंत्री ने इस अवसर पर लोगों की समस्याएं सुनी और इनके शीघ्र निपटारे के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए।
ज़िला परिषद सदस्य राजेंद्र ठाकुर, ग्राम पंचायत तोप की बेड के उप प्रधान राजेश कश्यप, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रमेश ठाकुर, कर्नल संजय शांडिल, शोभित बहल, विशाल शर्मा, बीडीसी सदस्य भानु शर्मा, महिला मंडल शील की प्रधान लीला शर्मा, महिला मंडल बैंच की प्रधान हेमलता, महिला मंडल चौरां की प्रधान सुनीता शर्मा, ग्राम पंचायत तोप की बेड़ के पूर्व प्रधान ज्ञान ठाकुर व पूर्व उप प्रधान कर्म दत्त, लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता रवि कपूर, जल शक्ति विभाग के अधिशाषी अभियंता आशीष राणा, तहसीलदार सोलन राजीव रांटा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं स्थानीय ग्रामीण इस अवसर पर उपस्थित थे।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक