Third Eye Today News

10वीं की मेरिट लिस्ट में बेटियों का दबदबा, 117 विद्यार्थी में 88 छात्राएं

Spread the love

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 10वीं कक्षा का वार्षिक परीक्षा परिणाम गुरुवार को घोषित कर दिया है। इस वर्ष कुल परिणाम 79.08 प्रतिशत रहा है, जो पिछले वर्ष के 74.61 प्रतिशत के मुकाबले 4.47 फीसदी अधिक है। एक बार फिर प्रदेश की बेटियों ने बाजी मारी है और मेरिट सूची पर दबदबा कायम रखा है।न्यूगल मॉडल पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल, भवारना (कांगड़ा) की छात्रा साइना ठाकुर ने 99.43 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश भर में पहला स्थान हासिल किया है। दूसरे स्थान पर रही हैं आर. के. सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल, घंडालवीं (बिलासपुर) की रिद्धिमा शर्मा, जिन्होंने 99.29 प्रतिशत अंक अर्जित किए।वहीं तीसरे स्थान पर दो छात्राएं संयुक्त रूप से रहीं।

मॉडर्न पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल, स्वारघाट की मुदिता शर्मा और मिनर्वा सीनियर सेकेंडरी स्कूल, घुमारवीं की परणिका शर्मा, जिन्होंने 99.14 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।इस वर्ष की टॉप-10 मेरिट सूची में कुल 117 विद्यार्थी शामिल हुए हैं, जिनमें 88 छात्राएं और 29 छात्र हैं। यह आंकड़ा एक बार फिर साबित करता है कि बेटियां शिक्षा के क्षेत्र में लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रही हैं। बोर्ड सचिव डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि मार्च 2025 में प्रदेश भर में आयोजित इन परीक्षाओं में करीब 95,000 परीक्षार्थियों ने भाग लिया था। लाहौल-स्पीति और पांगी क्षेत्र को छोड़कर पूरे प्रदेश में 4 मार्च से परीक्षाएं शुरू हुई थीं। इसके लिए 2300 से अधिक परीक्षा केंद्र बनाए गए थे।

 

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक