1 मई से बदल जाएंगे ये 5 नियम, सीधे आपकी जेब पर होगा असर
1 मई 2025 से एटीएम से पैसे निकालने पर फ्री ट्रांजेक्शन की लिमिट खत्म हो जाएगी. अब हर बार आपको एटीएम से पैसे निकालने के लिए 19 रुपए चुकाने होंगे. 1 मई 2025 से रेलवे टिकट बुकिंग के नियमों में कुछ बदलाव होंगे. यात्रा करने वालों को नई व्यवस्था के हिसाब से तैयारी करनी होगी.1 मई से कई बड़े बदलाव होने जा रहे हैं, जिसका असर सीधे आपकी जेब पर पड़ेगा. इसमें बैंक अकाउंट से लेकर ATM ट्रांजेक्शन और रसोई गैस की कीमत जुड़ी है. इसलिए जरूरी है कि आप इन नए नियम के बारे में पहले से जान लें, ताकि बाद में आपको किसी परेशानी का सामना न करना पड़े. ये बदलाव सीधे तौर पर आपके ट्रांजेक्शन और सर्विस पर असर डालेंगे. जैसे एटीएम से पैसे निकालने की सीमा, बैंक चार्ज और गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव. चलिए आपको इन बदलाव के बारे में विस्तार से बताते हैं.
![]()
ATM से पैसे निकालना होगा महंगा
1 मई 2025 से एटीएम से पैसे निकालने पर फ्री ट्रांजेक्शन की लिमिट खत्म हो जाएगी. अब हर बार आपको एटीएम से पैसे निकालने के लिए 19 रुपए चुकाने होंगे. वहीं पहले ये फीस 17 रुपए थी. इसके अलावा, अगर आप बैलेंस चेक करते हैं तो इसके लिए भी आपको 7 रुपए फीस चुकानी होगी हालांकि पहले फीस 6 रुपए थी.
रेलवे टिकट बुकिंग में बदलाव
1 मई 2025 से रेलवे टिकट बुकिंग के नियमों में कुछ बदलाव होंगे. यात्रा करने वालों को नई व्यवस्था के हिसाब से तैयारी करनी होगी. अब से वेटिंग टिकट सिर्फ जनरल कोच में ही मान्य होगा. आप स्लीपर कोच में वेटिंग टिकट को लेकर यात्रा नहीं कर सकते हैं।
आरआरबी योजना लागू की जाएगी
1 मई 2025 से देश के 11 राज्यों में एक राज्य एक आरआरबी योजना लागू की जाएगी . इस मतलब यह हुआ कि हर राज्य में सभी क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों को एक साथ जोड़कर एक बड़ा बैंक बनाया जाएगा. इससे बैंकिंग सेवाएं और भी बेहतर होंगी और ग्राहकों को पहले से और अधिक सुविधा भी मिलेगी. यह बदलाव यूपी, आंध्र प्रदेश,पश्चिम बंगाल, बिहार, गुजरात , जम्मू-कश्मीर, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा, राजस्थान में लागू किया जाएगा.
![]()
