1 लाख नौकरी ,58 साल तक पक्की नौकरी देने का था वादा,युवाओं को मिला सिर्फ़ ट्रेनी पॉलिसी
1 लाख सरकारी नौकरी और 58 साल तक पक्की नौकरी देने का वादा था, लेकिन युवाओं को मिला सिर्फ़ ट्रेनी पॉलिसी।
इससे युवाओं के हाथ से स्थायी नौकरी का अवसर पूरी तरह छिन गया है। अब प्रदेश के युवाओं के पास ना अनुबंध की नौकरी बची है, ना पक्की नौकरी का भरोसा। प्रदेश का भविष्य खतरे में ,जनता को राहत, विकास और रोजगार की जगह कर्ज़, टैक्स और धोखे का बोझ मिला है। आने वाले समय में यह सरकार प्रदेश के अहित और विनाशकारी निर्णयों के लिए याद की जाएगी।