06 जनवरी को विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित

Spread the love

हिमाचल के सोलन शहर और उसके आसपास के क्षेत्रों में कल यानी 6 जनवरी को सुबह 9 से शाम 5 बजे तक बिजली की आपूर्ति बंद रहेगी। बिजली बोर्ड की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, 33/11 केवी बिजली सबस्टेशन के रखरखाव के कारण यह शट डाउन लिया जा रहा है। इसके तहत तकरीबन पूरे शहर में और आसपास के क्षेत्रों में बिजली की आपूर्ति बाधित रहेगी। बिजली बोर्ड के XEN राहुल वर्मा ने कहा कि 6 जनवरी सुबह 10 से शाम 5 बजे तक सोलन शहर के माल रोड, अपर बाज़ार, पुराना उपायुक्त कार्यालय, आनंद परिसर, न्यायालय परिसर, लोक निर्माण विभाग कॉलोनी, क्लीन, सन्नी साइड, विवांता मॉल, चिल्ड्रन पार्क, पुस्तकालय, ज़ोनल अस्पताल, अस्पताल सड़क, फोरेस्ट रोड, जौंणाजी, शिल्ली में बिजली बंद रहेगी। अश्वनी खड्ड, धमकड़ी, फसकाना, हार्ट, ब्रुररी, सलोगड़ा, मनसर, गलोथ, गण की सेर, कोधारी, कोठी, कथोग, बजरोल, नादोह, शामती, डमरोग, अफसर कॉलोनी, कोटलानाला, कथेड़, लघु सचिवालय, लक्कड़ बाजार, गंज बाजार, शिल्ली रोड, उपायुक्त निवास, मोहन कालोनी, मधुवन कालोनी, हरि मंदिर क्षेत्र, राजगढ़ रोड, नगर निगम क्षेत्र, रेनॉल्ट शोरूम तथा आस-पास के क्षेत्र में भी बिजली बाधित रहेगी।

चैक बाजार, सर्कुलर रोड, धोबीघाट, ITI पुराना बस स्टैंड, सैंट ल्यूक्स, अंबुशा होटल, चैस्टर हिल्स, अमित अपार्टमेंट, सुंदर सिनेमा, डिग्री कॉलेज, ठोडो मैदान, खनोग, मतयूल, खलिफा लोज़, JBT रोड, सूर्य विहार, तहसील, टैंक रोड, खुंडीधार, साइंसटिस्ट काॅलोनी, नया बस स्टैंड, पुलिस लाइन, सब्जी मंडी और आसपास के क्षेत्रों में भी विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

इसके अलावा चंबाघाट चौक, बसाल रोड़, कथेड, गुगाघाट, हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र बसाल, खडयाल, डांगरी, शिरी, धाला, पट्टी, दयोली की सेर, गारा, पोकन, बारन, धरोट, सलूमना, सूर्य किरण, फोरेस्ट कालोनी, करोल विहार, DIC कॉलोनी, मेहर सिंह कॉलोनी, बेर की सेर, जरोह, बेर पानी, बेर गांव, बेर खास, कोर्नाक होटल तथा आस-पास के क्षेत्रों में भी विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

   

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक