06 जनवरी को विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित
हिमाचल के सोलन शहर और उसके आसपास के क्षेत्रों में कल यानी 6 जनवरी को सुबह 9 से शाम 5 बजे तक बिजली की आपूर्ति बंद रहेगी। बिजली बोर्ड की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, 33/11 केवी बिजली सबस्टेशन के रखरखाव के कारण यह शट डाउन लिया जा रहा है। इसके तहत तकरीबन पूरे शहर में और आसपास के क्षेत्रों में बिजली की आपूर्ति बाधित रहेगी। बिजली बोर्ड के XEN राहुल वर्मा ने कहा कि 6 जनवरी सुबह 10 से शाम 5 बजे तक सोलन शहर के माल रोड, अपर बाज़ार, पुराना उपायुक्त कार्यालय, आनंद परिसर, न्यायालय परिसर, लोक निर्माण विभाग कॉलोनी, क्लीन, सन्नी साइड, विवांता मॉल, चिल्ड्रन पार्क, पुस्तकालय, ज़ोनल अस्पताल, अस्पताल सड़क, फोरेस्ट रोड, जौंणाजी, शिल्ली में बिजली बंद रहेगी। अश्वनी खड्ड, धमकड़ी, फसकाना, हार्ट, ब्रुररी, सलोगड़ा, मनसर, गलोथ, गण की सेर, कोधारी, कोठी, कथोग, बजरोल, नादोह, शामती, डमरोग, अफसर कॉलोनी, कोटलानाला, कथेड़, लघु सचिवालय, लक्कड़ बाजार, गंज बाजार, शिल्ली रोड, उपायुक्त निवास, मोहन कालोनी, मधुवन कालोनी, हरि मंदिर क्षेत्र, राजगढ़ रोड, नगर निगम क्षेत्र, रेनॉल्ट शोरूम तथा आस-पास के क्षेत्र में भी बिजली बाधित रहेगी।







