0.22 ग्राम चिट्टे के साथ युवक गिरफ्तार — रोहड़ू पुलिस की बड़ी कार्रवाई।
पुलिस उपमंडल रोहड़ू की विशेष टीम ने नशा विरोधी अभियान के तहत आज एक युवक को 10.22 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) के साथ धर दबोचा। यह कार्रवाई सेब मंडी, मेहंदली के पास एक गुप्त सूचना के आधार पर की गई।
गिरफ्तार युवक की पहचान सुजल (उम्र 20 वर्ष) के रूप में हुई है।
आरोपी के विरुद्ध थाना रोहड़ू में NDPS एक्ट की संबंधित धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
👉नशा तस्करों पर लगातार शिकंजा
पुलिस उपमंडल रोहड़ू में नशे के सौदागरों के खिलाफ सख्त अभियान लगातार जारी है। पुलिस की मुस्तैदी और लगातार कार्रवाई से नशा तस्करी करने वालों की कमर टूट रही है और समाज को नशे के दंश से बचाने की दिशा में ठोस प्रयास हो रहे हैं।