फ़ैके दवाइयों के रेपर, 10000 पड़े फिर जेब पर, आखिर किसकी है सेटिंग-जो कबाड़ी खुलकर कर रहा बैटिंग
सोलन में कबाड़ का काम करने वाले एक व्यक्ति को चालाकी महंगी पड़ गई। नगर निगम के अधिकारियों को सूचना मिली थी कि एक कबाड़ी चोरी छुपे मौका लगने पर कूड़ा उठाने वाली गाड़ी में दवाइयों के खाली रेपर फ़ैक देता है। नगर निगम के अधिकारी कबाड़ी पर नजर रखने लगे जैसे ही उसने गाड़ी में दवाइयों के खाली रेपर डाले उसे उसी समय धर लिया।

