ख़ुशख़बरी: टांडा में छह दिन के इलाज से ठीक हुआ एक कारोना पॉजीटिव मरीज
शिमला : देश में कोरोना वायरस पर मचे कोहराम के बीच हिमाचल प्रदेश से एक राहत भरी खबर आई है। कोरोना के खिलाफ लड़ाई में कागड़ा जिला के टांडा अस्पताल में एक बड़ी कामयाबी मिली है। टांडा अस्पताल में कोरोना से संक्रमित दो लोगों का उपचार चल रहा है। विगत 21 मार्च को इनकी रिपोर्ट पॉजीटिव आई थी। इनमें 32 वर्षीय मरीज दिनेश कुमार अब ठीक हो गया है। उसकी कोरोना वायरस की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। जबकि दूसरा मरीज अभी भी उपचाराधीन है।
अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) आरडी धीमान ने बताया कि दो व्यक्ति कोरोना वायरस के प्रति पॉजीटिव पाए जाने के उपरान्त टांडा मेडिकल काॅलेज में उपचाराधीन है। उनमें से एक रिपोर्ट कोविड-19 के प्रति नेगिटिव हो चुकी है। उन्होंने बताया कि आईटी विभाग स्वास्थ्य विभाग के लिए एक नई वेब एप्लीकेशन बना रहा है, जिसमें सभी गृह निगरानी में रखे गए लोगों की जानकारी उपलब्ध होगी।


