Third Eye Today News

होशियारपुर निवासी कार सवार दो लोगों से हेरोइन की खेप बरामद

Spread the love

Two people arrested with 565 banned pills and 10 grams heroin in Sultanpur  Lodhi

जिला कुल्लू पुलिस ने नशा तस्करों पर लगाम कसना शुरू कर दिया है। शनिवार को कुल्लू जिला के भुंतर थाना के तहत पेट्रोलिंग व नाकाबंदी के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर दो पंजाब के व्यक्तियों से 34 ग्राम हेरोइन बरामद की है। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपितों की पहचान 38 वर्षीय शंकर गांव भट्टनगर, डाकघर रोशन ग्राउंड, जिला होशियारपुर पंजाब और 37 वर्षीय राजेश कुमार निवासी हाउस नंबर-449, मोहल्ला भट्ट नगर , जिला होशियारपुर पंजाब के रूप में हुई।

पुलिस अधीक्षक कुल्लू गुरदेव शर्मा ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गाड़ी में हेरोइन की तस्करी की जा रही है। इसी आधार पर भुंतर पुलिस की टीम ने सैनिक चौक में नाकाबंदी की। नाकाबंदी के दौरान एक जेन सफेद रंग की पीबी 07 एल 7077 नंबर की कार को तलाशी के लिए रोका। कार की तलाशी के दोरान गाड़ी में छिपाई 34 ग्राम हेरोइन बरामद की है।

आरोपितों ने यह हेरोइन किससे खरीदी और किसको बेचने जा रहा थे, इसके बारे में आरोपितों से पूछताछ चल रही है। आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है और घटना में प्रयोग की गई कार को भी जब्त कर लिया गया है।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक