होली में मचाया हुड़दंग तो आएगी शामत-एसपी सिरमौर

Spread the love

होली को लेकर सिरमौर पुलिस ने पूरी तैयारी कर ली है । एसपी सिरमौर अजय कृष्ण शर्मा ने जहां रंगों के त्योहार होली की सब सिरमौर वासियों व प्रदेश वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी है वहीं यातायात नियमों का पालन करने व कानून व्यवस्था बनाए रखने की भी अपील की है । उन्होंने नशीले पदार्थों के सेवन से दूर रहने की भी सभी से अनुरोध किया है । फिर भी अगर कोई ऐसी हरकत करता है तो शरारती तत्वों व हुड़दंग मचाने वालों सहित ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की बात कही है ।

Third Eye Today

We’ve built a community of people enthused by positive news, eager to participate with each other, and dedicated to the enrichment and inspiration of all. We are creating a shift in the public’s paradigm of what news should be.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *